मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस से ड्रग एंगल से हो रही जांच दीपिका पादुकोण तक पहुंच गई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 25 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सुशांत केस से शुरू हुई जांच दीपिका पादुकोण तक कैसे पहुंच गई? इसका जवाब भी देंगे। लेकिन सबसे पहले बता दें कि एनसीबी ने जितने भी लोगों को समन भेजा है उनका डायरेक्ट या इनडायरेक्ट क्वान नाम की एक सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी से संबंध है।

एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, श्रुति मोदी, करिश्मा प्रकाश और सिमोन खंबाटा को समन भेज तलब किया है। इन्हें 3 दिन में पेश होने के लिए कहा है।


दीपिका के फंसने की शुरुआत सुशांत और रिया की टैलेंट मैनेजर रहीं जया साहा (क्वान कंपनी में काम करने वाली) से हुई। रिया की गिरफ्तारी के दौरान एनसीबी ने जया साहा से भी कई बार पूछताछ की। उनका WhatsApp चेक किया। तब दीपिका की टैलेंट मैनेजर और क्वान कंपनी में काम करने वाली करिश्मा प्रकाश का नाम सामने आया।


रिया की टैलेंट मैनेजर जया साहा और दीपिका की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच WhatsApp पर हुई चैट कई चैट मिली, जो ड्रग को लेकर शक पैदा करती हैं। फिर दीपिका की WhatsApp पर हुई चैट का पता चला, जिसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण से बात की थी।


दीपिका पादुकोण और उनकी टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच 28 अक्टूबर 2017 को वॉट्सऐप पर हुई बातचीत सामने आई। इसमें दीपिका ‘hash’ और ‘weed’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। प्रतिबंधित ड्रग्स से जुड़ी भाषा में hash का इस्तेमाल हशीश के लिए होता है।


सुबह 10:04 बजे: दीपिका करिश्मा को लिखती हैं, ‘क्या तुम्हारे पास माल है?’


10:05 बजे: करिश्मा लिखती हैं, ‘मेरे पास है, लेकिन घर में है। मैं बांद्रा में हूं।’


10:05 बजे: अगले चैट में करिश्मा लिखती हैं, ‘क्या मैं अमित से कहूं, अगर तुम्हें चाहिए तो।’


10:07 बजे: दीपिका लिखती हैं, ‘Yes!! Pllleeeeasssee..’


10:08 बजे: करिश्मा लिखती हैं, “अमित के पास है। वह उसे लेकर आ रहा है।’


10:12 बजे: दीपिका लिखती हैं, ‘हैश न?’ अगले चैट में वे लिखती हैं, ‘वीड (गांजा) नहीं।’


10:14 बजे: करिश्मा लिखती हैं, ‘तुम कितने बजे कोको आ रही हो?’ (कोको मुंबई का एक बार है।)


10:15 बजे: दीपिका लिखती हैं, ’11:30 या 12 बजे तक’।


10:15 बजे: दीपिका आगे लिखती हैं, ‘शैल* कितने बजे तक वहां पहुंच जाएगी? (शैल कौन है, यह साफ नहीं है।)


10:16 बजे: करिश्मा लिखती हैं, ‘मुझे लगता है कि उसने 11:30 कहा था, क्योंकि उसे 12 बजे किसी दूसरी जगह पर पहुंचना था।’


क्वान नाम की सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी है। यह कंपनी 40 से ज्यादा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है। रिया चक्रवर्ती की मैनेजर जया साहा और दीपिका की टैलेंट मैनेजर करिश्मा इसी कंपनी में काम करती हैं। जया, करिश्मा की सीनियर हैं।